दरभंगा : बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर दाथ गांव में बिजली बिल भरने को लेकर पारिवारिक विवाद में मां-बेटी घायल हो गयी. घायलों में बिन्दे मुखिया की पत्नी 40 वर्षीया ललिता देवी व पुत्री कंचन देवी शामिल है. दोनों का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है.
ललिता ने बताया कि घर में ससुर स्व. राम विलास मुखिया के नाम से बिजली का कनेक्शन है. घर में देवर अशोक मुखिया भी सपरिवार रहता है, लेकिन बिलजी बिल नहीं देता है. बिल भुगतान को लेकर हुई नोंक- झोंक के बाद देवर अशोक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घायल मां- पुत्री को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.