10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन नजर नहीं आया धावा दल, सड़क पर दिखे आवारा पशु

अभियान : अावारा पशुओं को पकड़ने की नहीं हो सकी शुरुआत आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए निगम प्रशासन ने पांच सदस्यीय धावा दल का किया गठन धर-पकड़ से पहले करायी जा रही माइकिंग सड़कों पर लगा रहा जाम, राहगीर होते रहे परेशान दरभंगा :सड़क पर धमा-चौकड़ी मचाते व कुड़े के ढेर पर मटरगस्ती करते […]

अभियान : अावारा पशुओं को पकड़ने की नहीं हो सकी शुरुआत

आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए निगम प्रशासन ने पांच सदस्यीय धावा दल का किया गठन
धर-पकड़ से पहले करायी जा रही माइकिंग
सड़कों पर लगा रहा जाम, राहगीर होते रहे परेशान
दरभंगा :सड़क पर धमा-चौकड़ी मचाते व कुड़े के ढेर पर मटरगस्ती करते आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम शनिवार से शुरू नहीं हो सकी. आवारा पशुओं के सड़क पर जमा रहने से राहगीरों को हो रही समस्या से निजात दिलाने के लि, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने पांच सदस्यीय धावादल का गठन शुक्रवार को किया था, लेकिन यह दल पहले दिन खुद ही सड़क पर नहीं उतरा.
अन्य दिनों की ही तरह शनिवार को भी मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में आवारा पशु विचरण करते नजर आते रहे. सड़क के बीचों-बीच आराम फरमाते पशुओं के कारण कई राहगीर को दूसरी ओर रुख करने के लिए विवश होना पड़ा.
वाहन चालक सड़क पर जमे पशुओं को हटाने के लिये हार्न बजाते रहे. आवाज देकर हटाने का असफल प्रयास आज भी करते रहे. हालांकि निगम प्रशासन की ओर से शहर में घूमते आवारा पशुओं को संबंधित लोगों के द्वारा हटाने तथा गठित धावा दल द्वारा पकड़े जाने पर निर्धारित जुर्माना राशि वसूली की चेतावनी के लिए माइकिंग कर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें