दरभंगा : दरभंगा न्याय मंडल में एक जुलाई से दिवाकालीन न्यायालय कार्य का संचालन होगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल न्यायालय में सोमवार से दिवाकालीन न्यायालय का कार्य चलेगा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार सिंह ने उक्त आशय के संबंध में आदेश निर्गत किया है. दरभंगा बार एसोसिएशन के सचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि एक जुलाई से न्यायालय के कार्यालय का काम सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक चलेगा. वहीं न्यायालय का कार्य सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक चलेगा.