पुलिस कर रही कैंप
आरोपितों की गिरफ्तारी को एसएसपी ने गठित की टीम
भूमि विवाद में बीते शाम फायरिंगमें चली गयी थी दो लोगों की जान
वर्चस्व की लड़ाई में लगातार हो रही वारदात से लोगों में खौफ
बहादुरपुर : भूमि विवाद में गोली मार दो लोगों की हत्या किये जाने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों का गुस्सा भड़क उठा. लोग सड़क पर उतर आये. दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को तारालाही चौक पर जाम कर दिया. दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. मालूम हो कि थाना क्षेत्र लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के तारालाही गांव के लोहरसारी चौक के पास मंगलवार की शाम जमीनी विवाद के बीच वर्चस्व एवं बदले की भावना को लेकर फायरिंग हुई थी.
इसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं एक जख्मी हो गये थे. इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव में पहुंचते ही आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. पहली बार सुबह सात बजे से आठ बजे तक सड़क जाम की गयी.
इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों की गाड़ियां एवं छोटे-बड़े वाहन की लंबी कतार लग गयी. किसी तरह सड़क जाम को समाप्त करा यातायात बहाल किया गया. वहीं दूसरी बार सुबह दस बजे शव को बीच सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए लोगों ने यातायात ठप कर दिया. इस वजह से दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसे लेकर एसएसपी बाबू राम ने कई थाने की पुलिस वहां भेजा. एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ की कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया गया. इसके बाद दोनों शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.