दरभंगा : आरपीएफ ने शनिवार को दरभंगा जंक्शन पर तीन बच्चों को मुक्त करा लिया. इसमें सहरसा तथा मधुबनी के बच्चे थे. 12 से 15 आयु वर्ग के बच्चों को पूछताछ कार्यालय के पास बैठा देख शक होने पर पूछताछ की गयी तो बच्चों ने बाल श्रमिक दलाल की ओर ईशारा कर बताया कि यही हमलोगों को पंजाब ले जा रहा है.
वहां चावल मिल में काम करना है. इसपर आरपीएफ ने उसे दबोच लिया. उसकी पहचान मधुबनी जिला के भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुआ निवासी अशर्फी सदा के पुत्र किशोर सदा के रूप में हुई. इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. वहीं बच्चों को देखभाल व अग्रिम कार्रवाई के लिए नारायणी सेवा संस्थान के हवाले कर दिया गया है. इस चेकिंग में उपनिरीक्षक जवाहर लाल, बीके वासुकी, संतोष कुमार, राजनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.