दरभंगा : लनामिवि ने डिग्री पार्ट थ्री की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए विशेष तिथि जारी की है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मेहता के अनुसार विशेष प्रायोगिक परीक्षा एक से पांच अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए जिला वार एक-एक परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. एमएलएसएम कॉलेज को विशेष परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है.
इस केंद्र पर दरभंगा जिला क्षेत्र के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. जिन विषयों की परीक्षा ली जाएगी, उसमें गणित, मनोविज्ञान, भूगोल, प्राचीन इतिहास, गृह विज्ञान, संगीत एवं नाट्य शास्त्र, समाजशास्त्र का आठवां पत्र लघु शोध एवं मौखिकी शामिल है. इसी तरह मधुबनी जिला क्षेत्र के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के लिए आरके कॉलेज मधुबनी को केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर भी उपरोक्त सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षा होगी.
समस्तीपुर जिला क्षेत्र के सभी कॉलेजों के छात्रों की विशेष प्रायोगिक परीक्षा के लिए समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को केंद्र बनाया गया है. बेगूसराय जिला क्षेत्र के सभी कॉलेजों के लिए जीडी कॉलेज बेगूसराय को केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय ने विशेष प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए शर्त भी जारी किया है. जारी शर्त के अनुसार इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को ₹200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट प्रत्येक पत्र के लिए कुलसचिव के नाम से जमा करना होगा.