9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

मतदाता सूची के ड्राफ्ट का आज किया जायेगा प्रकाशन सूची में नाम जुड़वा सकेंगे लोग नाम हटाने व संशोधन का भी किया जाएगा काम 30 नवंबर तक दावा-आपत्तियों का किया जायेगा निराकरण दरभंगा : एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष आयु पूरी कर लेने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कल […]

मतदाता सूची के ड्राफ्ट का आज किया जायेगा प्रकाशन

सूची में नाम जुड़वा सकेंगे लोग
नाम हटाने व संशोधन का भी किया जाएगा काम
30 नवंबर तक दावा-आपत्तियों का किया जायेगा निराकरण
दरभंगा : एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष आयु पूरी कर लेने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कल एक सितंबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस दौरान गलत नाम आदि में संशोधन, नाम हटाने व जोड़ने का भी काम होगा. कार्यक्रम के तहत एक सितंबर को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा. जिन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या उसमें संशोधन की जरुरत होगी, वे 31 अक्तूबर तक दावा आपत्ति संबंधी प्रपत्र बूथ पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अथवा बीएलओ के पास जमा कर सकेंगे. चुनाव आयोग के पोर्टल पर भी दावा आपत्ति ऑनलाइन भेजा जा सकेगा.
सभी दावा आपत्तियों का 30 नवंबर से पहले निराकरण कर लिया जायेगा. चार जनवरी को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सूची में अधिकाधिक लोगों का नाम शामिल हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया है.
जिला नियंत्रण कक्ष आज से चालू
महिला व युवा मतदाताओं पर रहेगी विशेष नजर
विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान महिला मतदाता एवं युवा वर्ग पर विशेष नजर रहेगी. इनका नाम वोटर लिस्ट में विशेष रुप से जोड़ा जाएगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान छुटी हुई महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल कर जनगणना के लिंग अनुपात तथा मतदाता सूची के लिंगानुपात को समान किये जाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा युवा वर्ग के मतदाताओं की संख्या को भी बढ़ाने पर नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें