नाराजगी. तीन घंटे तक ठप रहा आवागमन
Advertisement
राहत को बाढ़पीड़ितों ने किया एनएच जाम
नाराजगी. तीन घंटे तक ठप रहा आवागमन सदर : बाढ़ राहत की मांग को लेकर प्रखंड पंचायत समिति महासंघ ने एनएच-57 को मखाना अनुसंधान केंद्र के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे ही जाम कर दिया. जाम के समर्थन में रानीपुर एवं सारामोहम्मद पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवार भी ऊतर आये. प्रदर्शनकारियों ने एनएच को […]
सदर : बाढ़ राहत की मांग को लेकर प्रखंड पंचायत समिति महासंघ ने एनएच-57 को मखाना अनुसंधान केंद्र के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे ही जाम कर दिया. जाम के समर्थन में रानीपुर एवं सारामोहम्मद पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवार भी ऊतर आये. प्रदर्शनकारियों ने एनएच को रानीपुर गांव के निकट काकरघाटी मोड़ पर एवं गौसाघाट में भी जाम कर दिया. इस वजह से करीब तीन घंटे तक इस लाइफ लाइन मार्ग पर आवागमन ठप रहा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीखी धूप में लोग बिलबिलाते रहे, लेकिन आक्रोशित बाढ़ पीड़ित किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे. किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया. एम्बुलेंस को भी जाम की वजह से रूका रहना पड़ा.
अलग-अलग स्थानों पर किया जाम : शुक्रवार की सुबह नौ बजते ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष सभी अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच गये. सड़क पर बाइक व साईकिल आदि रखकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. वहीं चौक-चौराहे से निकलनेवाले सारे रास्ते को बंद कर दिया. सड़क के दोनों तरफ बड़ी एवं छोटी वाहनों की कतारें लग गयी. इस दौरान अगर किसी ने बगल से निकलने की कोशिश भी की तो उसे प्रदर्शनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा था. एम्बुलेंस तक को निकलने नहीं दिया जा रहा था.
आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी : मामला बिगड़ते देख बज्रवाहन को बुलाना पड़ा. जिला से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाना गया. कड़ी मशक्कत करने के बाद प्रदर्शनकारी एवं पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई. घंटों बातचीत के बाद बाढ़ पीड़ितों की मांगें पूरी करने का आश्वाशन दिया गया. इसके बाद लोग शांत हुए. बीडीओ ने राहत सूची को अवुश्रवण समिति की बैठक में जोड़ दिये जाने को कहा. इस दौरान करीब तीन घंटे तकफोरलेन पर आवागमन ठप रहा.
कई थानों
की पुलिस पहुंची
जाम की सूचना प्रशासन को मिली. सदर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. उन्हें प्रदर्शनकारियों का आक्रोश झेलना पड़ा. इसके बाद मब्बी सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. बीडीओ गंगासागर सिंह एवं सीओ राकेश कुमार को भी पहुंचना पड़ा. पदाधिकारी द्वय ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के लिए तैयार नहीं हुए.
तीखी धूप में
झुलसते रहे राहगीर
इधर सड़क जाम रहने की वजह से एनएच के दोनों अप व डाउन लेने पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. तीखी धूप में लोग बिलबिलाते रहे. राहगीरों की आरजू-मिन्नत का भी आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हो रही थी. तीखी धूप सीधे उनके बदन को झुलसा रहा था. प्यास से कंठ सूख रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement