बिक्रमगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आना है. क्योंकि अब बिहार का विकास हो रहा है. इसे रोकनी की बहुत सारे लोग कोशिश कर रहे हैं.
बिहार को सौगात देने के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान रोहतास के विक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा की. इससे पहले उन्होंने यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन सबकी कुल लागत 48,500 करोड़ से अधिक है. इस मौके पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
हमने बिहार की महिलाओं के लिए काम किया: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक बार याद दिलाना चाहता हूं कि जब हम लोगों की सरकार नवंबर 2005 में बनी, उसके बाद कितना काम हुआ. इससे पहले कोई काम हुआ था? हम लोगों ने महिलाओं के लिए कितना काम किया है. महिलाओं के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करवाई गई. अब वे पढ़ रही हैं, नौकरी ले रही हैं. हम लोग बिहार के विकास के काम कर रहे हैं.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जाति जनगणना के लिए पीएम को नमन: मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. सड़कों और पुलों का निर्माण करवाया गया. सभी घरों तक नल का जल, बिजली पहुंचाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं. वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दूसरी पार्टी के लोग क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं. हमने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया था, बिहार में इसे प्रमुखता से करवाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आने के लिए भी सचेत किया.
इसे भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, जानिए क्रिकेटर से क्या कहा?