पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना दो दिन का बिहार दौरा पूरा करके दिल्ली लौट गए. दिल्ली जाते समय प्रधानमंत्री मोदी ने पटना के जय प्रकाश नरायण इंटरनेशल एयरपोर्ट पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की. अपनी मुलाकात की जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया पर एक्स के माध्यम से दी. इसके साथ ही पीएमओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया गया है.
पीएम मोदी ने बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन सासाराम के बिक्रमगंज पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास किया. बिक्रमगंज से बिहार को 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद खुले मंच से पीएम मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले बिहारवासियों को प्रणाम किया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटने पर खास आभार जताया और खुशी भी जताई. उन्होंने कहा कि, आज उन्हें बिहार को विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है.
‘भारत की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा’
पीएम मोदी ने सासाराम में मंच से गरजते हुए यह भी कहा कि, ‘यह नया भारत है और यह नए भारत की शक्ति है. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. उनके ठिकानों को हमारी सेना ने खंडहर में बदल दिया. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देख लिया.’आगे पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत दुश्मन ने देखी. यह तो हमारे तरकस का केवल एक ही तीर है.’ पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि, ‘अभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थमी नहीं है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.’
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
बता दें कि, अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में हो रही तमाम विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूंक. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा. उन्हें बिहार छोड़कर जाना पड़ा. आज वही लोग सत्ता पाने के लिए सामाजिक न्याय की बात बोल रहे हैं. दशकों तक गरीब, दलित, पिछड़ा आदिवासियों के पास शौचालय नहीं था और यहां तक कि बैंक में खाते नहीं थे. हमने बैंक खाते खुलवाए. शौचालय बनवाए.’ यह भी कहा कि, ‘सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के ही लोग झोपड़ी में गुजारा करते थे. ऐसे करोड़ों लोग थे, जिसके सिर पर छत नहीं थे, तो क्या यही आरजेडी और कांग्रेस का न्याय था.’ इस तरह से देखा जाए तो, पीएममोदी ने जमकर आरजेडी और कांग्रेस पर भड़ास निकाला.