16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Mohan Yadav: ‘सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का भव्य तीर्थ’, बिहार में चुनावी सभा में बोले सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मिथुन यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देशभर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य तीर्थ बनेगा.

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मिथुन यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश बदल रहा है और 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने भी करवट बदली है. प्राचीन काल में बिहार अंग प्रदेश का हिस्सा था, जिसकी राजधानी चंपानगर थी. भारत अपने गौरवशाली अतीत को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. आज किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. यह सिर्फ पैसा नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के परिश्रम का सम्मान है. कांग्रेस ने कभी किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे वंश में भगवान श्रीकृष्ण ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन लगा दिया. इसी प्रकार से भगवान श्री राम ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए थे. माता सबरी के झूठे बेर खाए. प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनवाया. कांग्रेस वाले तो कोर्ट में भी श्री राम के वजूद को चुनौती देते हैं. देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आधार पर उज्जैन में बाबा महाकाल लोक बना है, जहां साल भर में 7 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. काशी विश्वनाथ का आनंद आ रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी लीला स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है. राजा कंस को मारने के बाद श्रीकृष्ण सिंहासन पर नहीं बैठे और उज्जैन पहुंचकर शिक्षा को महत्व दिया. सांदीपनि गुरुकुल में उन्होंने चारों वेद, 18 पुराण, सभी उपनिषद, 64 विद्याएं, 14 कलाएं सीखीं. महाभारत के महासमर में पवित्र गीता का उपदेश दिया, जिसे हम सभी सिर माथे पर लगाते हैं. श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेते हुए जीवन के कठिन से कठिन काल में भी अपने बच्चों की शिक्षित बनाएं.

सीतामढ़ी सीताजी के भव्य तीर्थ का निर्माण किया जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देशभर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. माता सीता का संबंध बिहार के सीतामढ़ी से आता है. यहां भी सीताजी के भव्य तीर्थ का निर्माण किया जाएगा. नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में बिहार के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए कामधेनु योजना की शुरू की है. अगर कोई 40 लाख रुपए लागत से गाय खरीदता है, तो राज्य सरकार 10 लाख रुपए का अनुदान प्रदान कर रही है. घर-घर गोपाल के संकल्प के साथ सरकार ने गोशालओं में गौ माता के लिए प्रतिदिन दिए जाने वाले अनुदान को दोगुना कर 40 रुपए कर दिया है.

बीजेपी और NDA में परिवारवाद को जगह नहीं- मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा और एनडीए की पार्टियों में परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है. मेरे घर में कोई विधायक नहीं था, न कोई सांसद था….मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने का अवसर मिला. ये एनडीए के कार्य करने का विशेष तरीका है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel