10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने बदला ट्रेंड, सबूत मिटाने के लिए चोरी के साथ अब ले कर भाग जा रहे इलेक्ट्रॉनिक सबूत

पटना में चोरों ने चोरी का ट्रेंड को बदल दिया है. चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ही साथ ले जा रहे हैं. बीते एक महीने में चार चोरियां ऐसी हुईं, जिनमें चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ले गये हैं. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में डकैती के बाद अपराधी ज्वेलरी दुकान से डीवीआर को उखाड़ कर साथ ले गये.

शुभम कुमार

पटना में चोरों ने चोरी का ट्रेंड को बदल दिया है. चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ही साथ ले जा रहे हैं. बीते एक महीने में चार चोरियां ऐसी हुईं, जिनमें चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ले गये हैं. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में डकैती के बाद अपराधी ज्वेलरी दुकान से डीवीआर को उखाड़ कर साथ ले गये.

पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती व कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि चोरों को यह पता चल गया है कि सीसीटीवी के डीवीआर से ही पुलिस को सबूत मिलते हैं. इसलिए डीवीआर को उखाड़ देते हैं, ताकि कुछ भी रिकॉर्ड न हो सके.

कंकड़बाग थाना : शोरूम, कैफे व कॉस्मेटिक दुकान से साढ़े दस लाख की चोरी: बीते कुछ दिनों पहले चोरों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र की एक ही बिल्डिंग में एक शोरूम, कैफे व कॉसमैटिक दुकान से साढ़े दस लाख की चोरी की थी. इस घटना में चोरों का पुलिस को कुछ भी सबूत नहीं मिल पाया, क्योंकि चोर डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये.

Also Read: पटना में पैथोलॉजी लैब बदलते ही बदल जा रहा जांच का रेट, डेंगू की 185 की जांच के लिए वसूल रहे 1200 रुपये

पत्रकार नगर थाना : राजमणि ज्वेलर्स में परिवार को बंधक बना डकैती : इसी महीने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजमणि ज्वेलर्स से परिवार को बंधक बना छह अपराधियों ने महज 10 मिनट के अंदर साढ़े चार लाख के आभूषण समेत फोन और टैब ले गये थे. जाने के दौरान डीवीआर भी साथ ले गये थे.

फ्रेंड्स सुपर मार्केट में चोरी

बेऊर थाना क्षेत्र के अनिसाबाद मोड़ स्थित यूको बैंक के पास फ्रेंड्स सुपर मार्केट से चोरों ने कैश काउंटर को काट कर 90 हजार रुपये कैश और महंगे सामान की चोरी कर ली. साथ ही डीवीआर को अपने साथ ले गये.

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें