10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी के छह मवेशी सहित पिकअप जब्त

छावनी इलाके से कलिबाग ओपी पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे छह मवेशियों को मुक्त कराया है. इस दौरान मवेशियों को ले जाने के लिए प्रयोग किये जा रहे पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है.

बेतिया : छावनी इलाके से कलिबाग ओपी पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे छह मवेशियों को मुक्त कराया है. इस दौरान मवेशियों को ले जाने के लिए प्रयोग किये जा रहे पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार को तस्करी के लिए मवेशियों को ले जाने की सूचना मिली. साथ ही पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी ज्ञान शेख के द्वारा तस्करी के लिए मवेशियों को पिकअप ले कर बेतिया पहुंचने व मोतिहारी जाने की जानकारी मिली.

इसको लेकर पुलिस ने सुप्रिया रोड में छापेमारी की. इसी दौरान छावनी की ओर से आ रही सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की पिकअप का चालक व उसपर सवार एक अन्य व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा. ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली. उसमें छह मवेशियों के पार बांध कर अस्त-व्यस्त हालत में रखा गया था. पुलिस ने सभी छह मवेशियों को संरक्षण में लिया व वैन को जब्त किया. नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि ज्ञान शेख व भागने वाले चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel