33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र की हत्या, अपराधियों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime News: जमीन विवाद में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 24 वर्षीय इंजमामुल हक को सीने में चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वह अपने खेत देखने गया था, तभी पट्टीदारों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई. नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा थाना क्षेत्र के मर्जदी गांव में 24 वर्षीय छात्र इंजमामुल हक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वह दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया से एमए की पढ़ाई कर रहा था.

पट्टीदारों ने घात लगाकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, इंजमाम अपने दो रिश्तेदारों- असीम अहमद और वसीम अख्तर के साथ मर्जदी गांव स्थित अपने खेत पर गया था. तभी वर्षों से चल रहे आपसी विवाद में पट्टीदारों ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने इंजमाम के सीने में चाकू मार दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा. उसे बचाने पहुंचे असीम और वसीम भी हमले में घायल हो गए.

घटना के तुरंत बाद परिजन उसे नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर स्थिति में बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

20 सालों से चला आ रहा था विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि मर्जदी सरेह की 10 बीघा जमीन को लेकर इंजमाम और उनके पट्टीदारों के बीच बीते 20 सालों से विवाद चला आ रहा था. इस भूमि विवाद को लेकर पहले भी कई बार झड़प और मारपीट हो चुकी थी, लेकिन इस बार विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया.

घटना की सूचना मिलते ही गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार और एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाया, लेकिन नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से की गिरफ्तारी की मांग

इंजमाम की असमय मौत से गांव में मातम का माहौल है. वह पढ़ाई में तेज था और परिवार का होनहार बेटा माना जाता था. उसके अचानक चले जाने से न सिर्फ परिवार बल्कि क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध हैं. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से जल्द न्याय और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: शहीद इम्तियाज के घर जाएंगे सीएम नीतीश, परिजनों को देंगे इतने लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel