21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसवरिया में बैंड बाजा बजाने से रोकने पर रोड़ेबाजी, बाइक फूंकी

बेतिया : शहर के बसवरिया में गुरुवार की शाम उस वक्त हालात बिगड़ गये, जब धार्मिक स्थल के पास बैंड बाजा बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जम कर रोड़बाजी हुई. आगजनी की गयी. आक्रोशितों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. लाठी-डंडा घरों से निकल गये. सूचना मिलते ही एसपी […]

बेतिया : शहर के बसवरिया में गुरुवार की शाम उस वक्त हालात बिगड़ गये, जब धार्मिक स्थल के पास बैंड बाजा बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जम कर रोड़बाजी हुई. आगजनी की गयी. आक्रोशितों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. लाठी-डंडा घरों से निकल गये.
सूचना मिलते ही एसपी विनय कुमार मौके पर पहुंच मोरचा को संभाला. हालांकि इस विवाद में जदयू नगर अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. शुक्रवार को पूरे दिन इस मामले को लेकर कई चरणों में पुलिस व प्रशासन के लोगों ने शांति समिति की बैठक कर हालात सामान्य करने की कोशिश की. एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात की गयी है. देखें पेज तीन भीवार्डवासियों के अनुसार, गुरूवार को जदयू नगर अध्यक्ष के भतीजी की शादी में बैंड बाजा आया था. शाम के समय वार्ड में ही स्थित धार्मिक स्थल में धार्मिक कार्य हो रहे थे. बैंड बाजा को लेकर एक पक्ष में आपत्ति दर्ज कराई और इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये.
इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. बारात में शामिल होने आये लोग भागने लगे. लोग अभी मामला समझते, तभी आगजनी शुरू हो गई. एक बाइक को फूंक दिया गया. मामला बिगड़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, एसडीपीओ, टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच हालात सामान्य करने में जुट गये. पुलिस बल ने लोगों को तितर-बितर कर मामला शांत कराया.
पुलिस की मौजूदगी में विवाद संपन्न हुआ. वहीं घायलों को इलाज पुलिस ने एमजेके अस्पताल में कराया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम अफवाहें फैलायी जा रही है. एसपी विनय कुमार ने हालात सामान्य होने का दावा किया है. साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें