23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाग्यशाली हैं चंपारणवासी

बेतियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गुरुवार को जगदीशपुर में संकल्प सभा के दूसरे दिन मंच पर आये तो चंपारण के बखान से ही अपनी भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि चंपारण की मिट्टी को प्रणाम करते हैं. इस धरती से आज तक जो भी काम की शुरू किया उसमें सफलता जरूर मिलती है. चंपारण […]

बेतियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गुरुवार को जगदीशपुर में संकल्प सभा के दूसरे दिन मंच पर आये तो चंपारण के बखान से ही अपनी भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि चंपारण की मिट्टी को प्रणाम करते हैं. इस धरती से आज तक जो भी काम की शुरू किया उसमें सफलता जरूर मिलती है. चंपारण की मिट्टी में पैदा लेने होने वाला हर व्यक्ति भाग्यशाली है. संकल्प यात्र की शुरुआत पिछले वर्ष सात दिसंबर से बगहा से ही शुरू की थी. 2009 में विकास यात्र की शुरुआत भी बगहा के पतिलार से किया था.

इस दौरान रतवल के समीप पुल का शिलान्यास भी किया था. आज वह पुल बन कर तैयार भी हो गया है. बेतिया- गोपालगंज को जोड़ने वाले पुल का भी निर्माण चल रहा है. लगभग 80 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका हैं. उन्होंने कहा कि गांधी की राह पर चलना ही उन्हें पसंद है. हिंसा उन्हें पसंद नहीं हैं. इसलिए ही बिहार के विशेष राज्य के दर्जा के लिए जब इधर आंदोलन हुआ तो वे पटना के गांधी मैदान में स्थित गांधी की 72 फीट लंबी प्रतिमा के नीचे बैठ कर सत्याग्रह आंदोलन किये. ताकि पूरे देश में यह बात जाये कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए.

भाजपा के नये अवतार से उत्पन्न हुआ टकराव

भाजपा के लोग हमारे साथ सरकार में थे. सबकुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन भाजपा के नये अवतार से ही टकराव उत्पन हो गया.मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उस भाजपा को पसंद करते थे. जिसके नेता अटल बिहारी थे. सीएम ने कहा कि वे चाहते हैं कि समाज में सद्भाव के साथ विकास हो. टकराव के रास्ते भारत को मजबूत नहीं बना सकते हैं. सिद्धांत के चलते वे भाजपा से अलग हुए हैं. उन्होंने भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री पर बिना नाम रखे कहा कि वे कह रहे हैं कि बिहार में बिजली कब आयी यह खबर हैं. लेकिन बिहार की स्थिति शायद उन्हें नहीं पता हैं कि अब बिहार बदल गया है. बिजली में भी सुधार हो ही गयी है. 2015 तक हर गांव व कस्बों में बिजली पहुंच जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel