ePaper

बिहार में बालू माफियाओं और भू-माफियाओं की खैर नहीं, सरकार ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स 

11 Dec, 2025 2:50 pm
विज्ञापन
Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार में बालू के अवैध खनन, बालू माफिया और भू-माफियाओं के बुरे दिन आने वाले हैं. दरअसल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आदेश के बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक विशेष कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया है. जो इन पर कार्रवाई करेगी.

विज्ञापन

बिहार में बालू के अवैध खनन, बालू माफिया और भू-माफियाओं से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक विशेष कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया है. ईओयू की ओर से इस संबंध में एक विशेष निर्देश जारी किया गया है.

डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो करेंगे टास्क फोर्स का नेतृत्व 

ईओयू के सूत्रों के अनुसार कार्य बल का नेतृत्व ईओयू के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो करेंगे. उनकी सहायता के लिए ईओयू के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और पुलिस निरीक्षक स्तर के पांच पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

ये काम करेगी टास्क फोर्स 

ईओयू के निर्देश के अनुसार यह दल बालू व भू-माफियाओं के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने के साथ विशेषज्ञ एजेंसियों, राज्य सरकार के संबंधित विभागों और विभिन्न जिलों के प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डिप्टी सीएम ने दिया था निर्देश 

उल्लेखनीय है कि विशेष कार्य बल का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि अवैध खनन से संबंधित मामलों में न केवल आपराधिक कार्रवाई हो, बल्कि अपराध से अर्जित परिसंपत्तियों की पहचान कर वित्तीय जांच भी प्रभावी तरीके से की जा सके. हाल ही में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उच्च स्तरीय बैठक में अवैध बालू खनन और भू-माफियाओं के विरुद्ध निर्णायक और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को विस्तृत निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: एक तरफ बेटे की मौत, दूसरी तरफ घर में लगी आग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें