मोतिहारी जिले के भेलवा पंचायत के मनपुरवा गांव के उमेश पटेल के 24 साल के बेटे विक्की कुमार की मौत गुजरात के सूरत में सड़क हादसे में हो गयी.यह खबर मंगलवार की देर शाम घर पहुंची. परिवार इसी सदमे थे ही आधी में घर में आग लग गयी.अगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. इस अगलगी में करीब 5 से 7 लाख की संपत्ति स्वाहा हो गया हैं.
अगलगी से परिवार खुले छत के नीचे रहने के लिए बेहाल
अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन आदि जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग व फायरब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया. कड़ाके ठंड में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को विवश हैं, इस घटना में लालबाबू पटेल, मुस्मात शांति देवी व राजेश्वर पटेल का घर जल गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुत्र की मौत से बदहवास है परिवार
विक्की सूरत में मजदूरी करता था. पूर्व मुखिया भरत पटेल ने बताया कि उमेश पटेल गांव में खेतीहर मजदूर हैं. विक्की पिता की गृहस्थी में मदद के लिये गुजरात में मजदूरी करता था. मंगलवार को किसी व्यक्ति को सूरत में ट्रेन पकड़ाने के बाद लौट रहा था. इस दौरान हादसे में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद गांव के लिये रवाना हो गया है. वही विधायक राणा रणधीर सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों का ढांढ़स बंधाया. पीड़ित को आवश्यक सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में गरजेगा सरकार का बुलडोजर, 150 से अधिक दुकानदारों को थमाया गया नोटिस

