23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरोप के इस देश ने खरीदा IRIS‑T SLM एयर डिफेंस सिस्टम, 40 KM तक बढ़ाई सुरक्षा; हाई हिट रेट के साथ दिखाया दम

Denmark Buys IRIS‑T SLM Air Defense System: डेनमार्क ने IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम के लिए अतिरिक्त फायर यूनिट्स खरीदीं. यह नागरिकों, सेना और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यूरोपीय स्काई शील्ड इनिशिएटिव के तहत लिया गया कदम है. सिस्टम उच्च सफलता दर और व्यापक कवरेज के साथ विश्वसनीय है.

Denmark Buys IRIS‑T SLM Air Defense System: डेनमार्क ने अपने देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए IRIS-T SLM मीडियम-रेंज ग्राउंड-बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम के लिए अतिरिक्त फायर यूनिट्स खरीदी हैं. यह कदम यूरोपीय स्काई शील्ड इनिशिएटिव के तहत उठाया गया है. इस समझौते पर 4 दिसंबर 2025 को कोब्लेंज में साइन किया गया. इसका मकसद नागरिकों, सशस्त्र बलों और देश की अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. जुलाई में डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने IRIS-T SLM को अस्थायी एयर डिफेंस समाधान के रूप में चुना था. अब Diehl Defence ने बताया कि नवीनतम समझौता SBAMD परमानेंट सोल्यूशन है. कंपनी ने यह भी कहा कि डेनमार्क ने अपनी राष्ट्रीय क्षमता के अंतर को पूरा करने के लिए फिर से उनके पोर्टफोलियो से यह सिस्टम चुना, जिस पर कंपनी गर्व महसूस कर रही है.

ग्यारह देशों ने इसी सिस्टम को अपनाया है

Diehl Defence के मुताबिक, डेनमार्क ने यूरोपीय स्काई शील्ड इनिशिएटिव के स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल किया. इससे खरीद प्रक्रिया तेज और आसान हुई. कंपनी ने यह भी बताया कि ग्यारह देशों ने अब इसी सिस्टम को अपनाया है. इसका फायदा यह है कि लागत साझा करना आसान हुआ है और भविष्य में इन देशों के बीच सहयोग की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.

Denmark Buys IRIS‑T SLM Air Defense System in Hindi: IRIS-T SLM की ताकत

IRIS-T SLM को हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइल और ड्रोन रोकने के लिए बनाया गया है. यह सिस्टम 40 किलोमीटर तक की दूरी और 20 किलोमीटर तक की ऊंचाई में लक्ष्यों को रोक सकता है. हर फायर यूनिट में मिसाइल लॉन्चर, राडार और टैक्टिकल ऑपरेशंस सेंटर होता है. यह सिस्टम 360 डिग्री कवरेज, हाई मोबिलिटी, एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला और कम कर्मियों की जरूरत जैसी सुविधाएं देता है. Diehl Defence का कहना है कि IRIS-T SLM ने 15 से ज्यादा लक्ष्यों वाले हमलों के दौरान भी बहुत ऊंची हिट रेट दिखाई है. इसके अलावा IRIS-T परिवार अब 21 देशों में इस्तेमाल या खरीद के लिए अपनाया जा चुका है, जो इसके प्रदर्शन और भरोसेमंद ऑपरेशन का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें:

चीन-जापान टेंशन चरम पर! ड्रैगन संग उड़ान भरते दिखे रूसी बॉम्बर, अमेरिका भी मैदान में कूद पड़ा

एक गलती… और सीधी मौत! पब्लिक में निकलना हुआ नामुमकिन, दुनिया के इस सबसे अमीर शख्स को किस बात का सता रहा है डर?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel