World Richest Man Elon Musk Fear: आज की दुनिया में आपका चेहरा जितना मशहूर होता है, उतनी ही बढ़ती है खतरे की चिंता. दुनिया के सबसे अमीर और चर्चित उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क ने भी पहली बार अपने इसी डर को खुलकर बताया है. यह डर इतना गहरा है कि मस्क खुद कहते हैं कि एक गलती… और आप खत्म. चार्ली किर्क की दिनदहाड़े हत्या के बाद मस्क का यह डर और बढ़ गया है, जिसे वह खुद कबूल करते हैं.
पब्लिक से दूरी- मस्क का साफ कहना
मस्क ने बताया कि वह अब ऐसी जगहों पर जाने से बचते हैं, जहां लोग उन्हें सेल्फी के लिए घेर लेते हैं. वह कहते हैं कि पहले भी वह भीड़ में कम दिखते थे, लेकिन अब तो हालात और खराब हो चुके हैं. ‘द केटी मिलर पॉडकास्ट’ में उन्होंने कहा कि उन्हें याद ही नहीं कि वह आखिरी बार कब कोई सामान्य काम करने बाहर गए थे. जैसे किराना खरीदना या मेडिकल स्टोर जाना. उनके मुताबिक, चार्ली किर्क की हत्या के बाद सुरक्षा जोखिम इतने बढ़ गए हैं कि पब्लिक में जाना लगभग असंभव है. मस्क ने कहा कि यह नहीं कि मैं बाहर नहीं जाना चाहता, मैं जा नहीं सकता. जिंदगी अब हार्डकोर मोड पर चल रही है. एक गलती… बस वही काफी है.
World Richest Man Elon Musk Fear in Hindi: चार्ली किर्क की हत्या
इस पूरी कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट पॉलिटिकल कमेंटेटर चार्ली किर्क की हत्या है, जिसने अमेरिका को हिला दिया. किर्क 31 साल के थे. उन्हें गर्दन में गोली मारी गई थी. इस घटना के वीडियो दुनिया भर में वायरल हो गए. संदिग्ध 22 साल का टायलर रॉबिन्सन है. गोली एक बिल्डिंग की छत से चलाई गई थी. रॉबिंसन पर सबसे गंभीर आरोप एग्ग्रेवेटेड मर्डर का है, और अगर दोषी पाया गया तो उसे फायरिंग स्क्वाड (गोलियों से मौत) की सजा मिल सकती है. उस पर यह भी आरोप है कि उसने सबूत मिटाने और अपने रूममेट को चुप रहने के लिए कहा था.
Charlie Kirk Murder in Hindi: कौन थे चार्ली किर्क
चार्ली किर्क टर्निंग प्वाइंट यूएसए के संस्थापक थे और अमेरिका की दक्षिणपंथी राजनीति में एक अहम चेहरा थे. वह टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बड़ी संख्या में फॉलो किए जाते थे. वे खास तौर पर चर्चित थे ट्रांसजेंडर अधिकारों की आलोचना, महिलाओं के मुद्दों पर उनके विवादित बयान, हथियार कानून पर कड़ा रुख. किर्क अपनी साफ और तीखी राय की वजह से स्टेज से लेकर सोशल मीडिया तक खूब सुर्खियों में रहते थे. घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क को प्रेसिडेंशल मेडल ऑफ फ्रीडम से मरणोपरांत सम्मानित किया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए जिनमें एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:

