27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के गुलाबबाग में हुई थी दुर्घटना, पटना में इलाज के दौरान हुई मौत

संतघाट के रहनेवाले थे अधिवक्ता यदुनंदन सत्याग्रह सभा में जुटेंगी कई सामाजिक हस्तियां बेतिया : लोक संघर्ष समिति की जिलास्तरीय बैठक जेपी स्मृति कुटिर में अमर राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये जिसमें बिहार सरकार से चंपारण सत्याग्रह शताब्दीवर्ष में पर्चाधारियों को भूमि पर दखल कब्जा देने की मांग […]

संतघाट के रहनेवाले थे अधिवक्ता यदुनंदन

सत्याग्रह सभा में जुटेंगी कई सामाजिक हस्तियां
बेतिया : लोक संघर्ष समिति की जिलास्तरीय बैठक जेपी स्मृति कुटिर में अमर राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये जिसमें बिहार सरकार से चंपारण सत्याग्रह शताब्दीवर्ष में पर्चाधारियों को भूमि पर दखल कब्जा देने की मांग की गयी. वहीं वासरहित परिवारों को वास की भूमि और पर्चाधारियों को भूमि पर दखल देहानी कर सरकार शराबबंदी के बाद एक और ऐतिहासिक कदम उठा सकती है. जबकि सर्वसम्मति से 21 जनवरी को नशाबंदी के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में शामिल होने की सहमति बनायी गयी.
बैठक में आगामी 30 जनवरी को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष आयोजन समिति के आहवान पर भूमि अधिकारों को लेकर ग्राम पंचायत भवन के समक्ष उपवास करने का निर्णय लिया गया.
वहीं आगामी 26 फरवरी को लौरिया में सत्याग्रहसभा करने पर सहमति बनी. सत्याग्रह सभा में 5000 सत्याग्रही शामिल होंगे साथ हीं इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, शिवानंद तिवारी, भूमि अधिकार आंदोलन के नेताप्रियदर्शी और भुमि सुधार कोर कमेटी के सह संयोजक आरतीवर्मा को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक मेंअमानुल्लाह, सविता देवी, इस्लाम, गिरधारी राम, मदन राम, महादेव बैठा, घेघी राम, गंगासागर, सत्यनारायण, पंकज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें