13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों का हंगामा

बेतियाः जिला परिषद प्लस टू शिक्षक नियोजन को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों की प्रथम चक्र की काउंसेलिंग काफी गहमा-गहमी व अनिश्चितता भरे माहौल में शुरू हुई. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उपविकास आयुक्त सह सचिव जिला परिषद नियोजन इकाई के आवास पर काफी हल्ला हंगामा भी किया. जानकारी के अनुसार जिप नियोजन इकाई की ओर से […]

बेतियाः जिला परिषद प्लस टू शिक्षक नियोजन को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों की प्रथम चक्र की काउंसेलिंग काफी गहमा-गहमी व अनिश्चितता भरे माहौल में शुरू हुई. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उपविकास आयुक्त सह सचिव जिला परिषद नियोजन इकाई के आवास पर काफी हल्ला हंगामा भी किया. जानकारी के अनुसार जिप नियोजन इकाई की ओर से प्लस टू शिक्षक नियोजन काउंसेलिंग के लिए घोषित तिथि पर जब मंगलवार को अभ्यर्थी जिप कार्यालय पहुंचे तो काउंसेलिंग रद्द होने की सूचना मिली.

काउंसेलिंग रद्द की सूचना से अभ्यर्थी भड़क उठे. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डीडीसी आवास पहुंच जम कर हंगामा किया. बाद में डीडीसी जवाहर प्रसाद ने काउंसेलिंग कराने की घोषणा कर हंगामा को शांत कराया. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि काउंसेलिंग तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो पाने की वजह से अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए काउंसेलिंग रद्द करने की घोषणा की गयी थी.

उन्होंने कहा कि बहुत से अभ्यर्थी समय पर सूचना नहीं मिल पाने की वजह से काउंसेलिंग में नहीं आ पाये हैं. इसके लिए वंचित अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए एक और मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्लस टू शिक्षक नियोजन के प्रथम चक्र की काउंसेलिंग आगामी 21 दिसंबर को भी करायी जायेगी. उधर डीडीसी की काउंसेलिंग कराने की घोषणा के बाद शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें