मधुपुर. शहर के सरदार पटेल रोड स्थित पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75 वीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनी. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष केकेपी राय ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे. देसी रियासतों को एकजुट कर देश को मजबूत बनाया. देश की आजादी के बाद सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बने. पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता हुए. वह कुशल प्रशासक और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे. मौके पर संघ के सचिव अनिल राव, संयोजक शिव कुमार राय, संदीप राउत, उमेश सिंह, दीपक राउत, कैलाश राउत, शंकर रवानी, विजय वर्णवाल, शशि शर्मा, श्यामली दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

