25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा रमना मैदान का होगा जीर्णोद्धार

बेतियाः शहर का ऐतिहासिक बड़ा रमना का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने नगर परिषद के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वे सोमवार को नगर विकास की बैठक समाप्त होने के बाद अधिकारियों के साथ नगर भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक बड़ा रमना के मैदान में पहुंचे. उन्होंने मौके पर […]

बेतियाः शहर का ऐतिहासिक बड़ा रमना का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने नगर परिषद के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वे सोमवार को नगर विकास की बैठक समाप्त होने के बाद अधिकारियों के साथ नगर भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक बड़ा रमना के मैदान में पहुंचे.

उन्होंने मौके पर अधिकारियों से कहा कि बड़ा रमना का पूर्ण जीर्णोद्धार किया जायेगा. ताकि इसका अस्तित्व बरकरार रहे. साथ ही लोगों के टहलने के लिए ट्रैक को ठीक करने का भी आदेश दिया. बड़ा रमना मैदान में वाहनों के आवागमन को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोनों गेटों को बंद करने का आदेश दिया. ताकि वाहनों का आवागमन एवं पड़ाव नहीं हो सके. उन्होंने टूटे हुए दीवार का मरम्मत करने के लिए नप प्रशासन से विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा. वहीं लौटने के क्रम में मीना बाजार को देखा. उन्होंने कहा कि इसकी बनावट बहुत सुंदर है. इसका अस्तित्व बरकरार रखने के लिए नगर परिषद को कई निर्देश भी दिये. साथ ही इसकी सुंदरता कायम रहे इसके लिए सदर अनुमंडल अधिकारी से प्रस्ताव भी मांगा. इसके लिए एसडीएम रामा शंकर ने कहा कि जो भी इच्छुक निजी संस्था इसका सजावट करना चाहे वे आगे आ सकते हैं. जिला प्रशासन उसको सहयोग देगा.

पॉलीथिन पर प्रतिबंध

शहर भ्रमण के दौरान डीएम नगर परिषद को कहा कि हर हाल में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय. इसके कारण ही आये दिन शहर के नाला जाम होने के कारण सड़कों पर पानी आ जाता है. इस पर प्रतिबंध लगने से नाला जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी.

दंडाधिकारी की नियुक्ति

शहर को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा पुन: अतिक्रमण किया जा रहा है. इसको शहर भ्रमण के दौरान जब डीएम ने देखा तो इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने दंडाधिकारी की नियुक्ति करने का आदेश दिया. जो पुलिस बल के साथ पूरे शहर का भ्रमण करेगा. ऐसे में कहीं भी दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर संबंधित व्यक्ति का सामान जब्त करते हुए उसपर कार्यवाही भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें