बेतिया : वेतन भुगतान की मांग को ले अड़े 20 नप कर्मियों ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी अपना आंदोलन तेज रखा. सुबह ही नप कार्यालय परिसर में पहुंच कर इन आंदोलनकारी कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सफाई वाहनों को नप परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया. जबकि करीब तीन-चार पार्षदों ने काफी समझाने की कोशिश भी की, पर उग्र कर्मी नहीं माने.
वे लोग वेतन नहीं तो काम नहीं का नारा बुलंद करने लगे. कर्मियों के उग्र तेवर को देखते हुए सफाई वाहनों के चालक वापस लौट गये. इस आंदोलन में युवराज बहादुर सिंह, संजीव कुमार, रमण कुमार, अमित कुमार व मंजय कुमार शामिल थे. इनके पक्ष में सफाई कर्मचारियों के नेता सह पार्षद पति विनय बागी भी उतर गये थे. सभापति जनक साह व नप इओ विपिन कुमार इस दौरान अनुपस्थित दिखे.
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं कर्मी: नप इओ
20 नप कर्मी अपने मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर है. लेकिन इस दौरान सफाई वाहनों को रोकना सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना है. शनिवार को पटना से लौटेंगे तो इस समस्या का हल निकालेंगे.