बेतिया : नगर के राजड्योढ़ी फैंसी मेला अपनी सतरंगी छटा बिखेंरने लगा है. झूला, मौत का कुआ समेत कई खेल तमाशे इस बार फैंसी मेला की शोभा बढ़ा रहा है. शाम ढ़लते ही मेला चका-चौंध रौशनी से नहा जा रहा है. करीब एक माह तक चलने वाले इस मेला में इस बार खासा आकर्षण केंद्र टोरा-डोरा,
नौका व टावर झूला के साथ ब्रेक डांस झूला भी आये है. जिस पर मजे लेने के लिए बच्चों के साथ महिलाओं व पुरुषों की भी कतार लगी रह रही है. वही इस मेला की सबसे चर्चित दुकान हर एक माल की दुकान के भी करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानें सज गयी है. जहां उस दुकान में उपलब्ध किसी समान की खरीदारी एक निश्चित मूल्य पर की जा सकती है. मेला ठेकेदार नसीम अहमद ने बताया कि मेला का विधिवत उद्घाटन एक नवंबर को किया जायेगा. उसी दिन थियेटर का भी उद्घाटन होगा.