बेतिया: ऑॅफर, उपहार संग शॉपिंग बहार लेकर आयी है. चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर लोग उपहार जीतने के भागीदार बन रहे हैं. संग में आकर्षक छूट का ऑफर भी मिल रहा है. सो, अब जल्दी कीजिए. उपहार जीतने का मौका सिर्फ 11 नवंबर तक ही मिलेगा. लिहाजा शॉपिंग का मूड बना हो तो इससे पहले हमारे चुनिंदा दुकानों पर पहुंच खरीदारी कर लें.
हैप्पी कलेक्शन से खरीदे स्टाईिलश कपड़े
लाल बाजार चौक स्थित हैप्पी कलेक्शन में बच्चों के स्टाईिलश कपड़े, शर्ट-टीशर्ट, जिंस, पैंट आदि नयी-नयी वैरायटी के कपड़े बिक रहे हैं. प्रोपराइटर रवि कुमार सोनी ने बताया कि एक छत के नीचे पूरे परिवार के सदस्यों के लिए रेडीमेड कपड़ों की शॉपिंग यहां की जा सकती है. साथ ही लेडीज सूट, दुपट्टा, लेग्गिंस व जिंस की रेंज मंगवाई गयी है.
यहां से करें शॉपिंग, जीते उपहार
नव दुर्गा ज्वेलर्स, लाल बाजार चौक बेतिया
मान्यवर शो-रूम, लाल बाजार चौक बेतिया
ऐरो शो-रूम, पावर हाउस रोड बेतिया
टाइटन आई प्लस एण्ड वर्ल्ड आफ टाइटन, जनता सिनेमा रोड