Advertisement
दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को जलाया
बेतिया : सिरिसिया थाना के एकरहिया गांव में दहेज के खातिर विवाहिता प्रियंका देवी को उसके ससुराल वालों ने जला डाला. ससुराल वालों ने उसे मरा समझ कर गन्ना के खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने अधजली प्रियंका को तड़पते हुए देखा. उसकी सूचना गांव वालों ने फौरन उसके मायके वालों को […]
बेतिया : सिरिसिया थाना के एकरहिया गांव में दहेज के खातिर विवाहिता प्रियंका देवी को उसके ससुराल वालों ने जला डाला. ससुराल वालों ने उसे मरा समझ कर गन्ना के खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने अधजली प्रियंका को तड़पते हुए देखा.
उसकी सूचना गांव वालों ने फौरन उसके मायके वालों को दी. मायके वाले आनन-फानन में उसे एमजेके अस्पताल पहुंचाये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
प्रियंका ने पुलिस को दिये बयान में पति भगन यादव, सास रामकली देवी, देवर जगन यादव व ससुर पर केरोसिन छिड़क कर जलाने की बात बतायी. पुलिस ने मृतका अंतिम बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वही शव को पोस्टमार्टम करा मायके वालों को सौप दिया गया.
जमीन विवाद में चार महिला समेत आधा दर्जन से अधिक घायल
बेतिया. जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.
घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल एमजेके में चल रही है. जानकारी अनुसार जगदिशपुर थाना के पकड़यिा मठ गांव में हुए मारपीट में कविता देवी(30) घायल है. वहीं बैरिया थाना के मथौली गांव में हुए मारपीट में सजमुन नेशा(45) ताहिर मियां(61) सोनू आलम(15) घायल हैं. वहीं चनपटिया थाना के बरोहिया गांव में हुए मारपीट में अर्चना कुमारी(17) रामपती देवी (62) सुदर्शन कुमार (18) घायल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement