Advertisement
पुत्र व बहू ने मां से नगद व आभूषण लूटा
बेतिया : शहर के नौरंगाबाग मोहल्ले में सौतेले पुत्र व बहू ने मां से एक लाख 30 हजार नगद व आभूषण लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर सौतेली मां को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना का कारण मां द्वारा पुत्र के अवैध शराब बेचने का विरोध बताया गया है. इस बावत मदन मल्लिक […]
बेतिया : शहर के नौरंगाबाग मोहल्ले में सौतेले पुत्र व बहू ने मां से एक लाख 30 हजार नगद व आभूषण लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर सौतेली मां को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना का कारण मां द्वारा पुत्र के अवैध शराब बेचने का विरोध बताया गया है. इस बावत मदन मल्लिक की पत्नी सुनैना देवी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सौतेले पुत्र विक्की मल्लिक व बहु रेखा देवी को आरोपित बनाया गया है. सुनैना ने प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने दरबाजे पर बैठी थी.
इसी बीच सौतेला बेटा विक्की व बहू रेखा आयी व घर में घुस गयी. घर में घुसने के बाद दोनों ने बक्से में रखे नगद 1.30 लाख व आभूषण लेकर जाने लगे. जब सुनैना ने इसका विरोध किया,तो पुत्र व बहू उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया व फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement