13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में नामांकन का कटऑफ जारी

25 से होगा नामांकन बेतिया : नगर के एमजेके कॉलेज में संचालित पीजी के छह विषयों में सत्र 2014-015 फस्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्राचार्य डॉ रामप्रताप नीरज ने बताया कि आवेदक छात्र नामांकन कटअप महाविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते है. श्री नीरज […]

25 से होगा नामांकन
बेतिया : नगर के एमजेके कॉलेज में संचालित पीजी के छह विषयों में सत्र 2014-015 फस्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्राचार्य डॉ रामप्रताप नीरज ने बताया कि आवेदक छात्र नामांकन कटअप महाविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते है. श्री नीरज ने बताया कि कॉलेज में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान व इतिहास विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है. नामांकन के लिए जारी कटअप में शामिल छात्र 25 से 28 अगस्त तक अपना नामांकन करा सकते है.
नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये है. काउंटर संख्या 1 पर विनीता कुमारी के पास इतिहास व हिंदी. काउंटर संख्या 2 पर विजय सिंह के पास भूगोल व अंग्रेजी तथा काउंटर संख्या तीन पर मिथिलेश कुमारी के पास अर्थशास्त्र व राजनीतिक विज्ञान विषय के छात्र नामांकन करा सकते है.
प्रत्येक विषय में नामांकन के लिए नामांकन प्रभारी बनाये गये है. इनमें हिंदी के लिए डा. परमेश्वर भक्त, अंग्रेजी के लिए डा. एसके शुक्ला, अर्थशास्त्र के लिए डा. विनय कुमार वर्मा, इतिहास के लिए प्रो. तरुण कुमार प्रसाद, भूगोल के लिए डा. आरबी दूबे तथा राजनीतिक विज्ञान के लिए डा. आरके चौधरी को नामांकन प्रभारी बनाया गया है.
25 से 29 तक होगा नामांकन
एमजेके कॉलेज में सत्र 2015-17 इंटर नामांकन की प्रथम मेधा सूची शुक्रवार को जारी कर दी गयी. प्राचार्य डा. राम प्रताप नीरज ने बताया कि इंटर सायंस व आर्ट्स मे नामांकन के लिए मेधा सूची कॉलेज के सूचना पट्ट पर चिपका दिया गया है. नामांकन 25 से 29 अगस्त तक लिया जायेगा. नामांकन के लिए दो काउंटर बनाये गये है. इंटर आर्ट्स के चयनित छात्र ओम प्रकाश यादव तथा साइंस के छात्र शंभु शरण राय के काउंटर पर नामांकन ले सकते है.
डा. ओपी नामांकन प्रभारी
इंटर नामांकन के लिए डा. ओपी गुप्ता को साइंस का नामांकन प्रभारी बनाया गया है. सहायक के रूप में डा. टीएच अंसारी व डा.शैल कुमारी वर्मा को दायित्व सौंपा गया है. वहीं इंटर आर्ट्स के नामांकन प्रभारी डा. शमसुल हक बनाये गये है. सहयोगी के रूप में डा. सुरेंद्र राय व डा. फैयाज अहमद को जिम्मेवारी दी गयी है.वे ही इसका कामकाज देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें