मोतिहारी. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के आंदोलन के कारण सोमवार की सुबह से करीब 11 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था पूरी प्रभावित रही़ मोतीझील के पास जाम के कारण गर्मी से बिलबिलाते दो स्कूली बच्चे बेहोश हो गयी, जिसके बाद जाम में फंसे राहगिरों का गुस्सा भड़क गया़ राहगिरों ने आंदोनलकारियों का जमकर विरोध किया़ नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों व राह गिरोह को समझा-
बुझा कर मामला शांत कराया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंदोलनकारियों ने मोतीझील के पास सड़क को जाम कर दिया़ जाम में फंसे दो स्कूली छात्र भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गय़े दोनों बच्चों के बेहोश होने पर राहगीर भड़क गय़े पहले बच्चों को उठा कर पेड़ के छाव में ले गय़े उसके बाद आंदोलनकारियों से भीड़ गय़े

