Advertisement
प्रदर्शन के 500 उपद्रवी चिह्न्ति
अनावश्यक सड़क जाम करने वालों पर नकेल बगहा : दुर्घटना और पुलिस-प्रशासन के किसी कार्रवाई के विरोध में सड़क जाम कर हो हल्ला करने वाले अज्ञात भी अब चिह्न्ति हो रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. सो, अन्याय एवं शोषण का विरोध करें, लेकिन कानून के दायरे में रह कर. पिछले […]
अनावश्यक सड़क जाम करने वालों पर नकेल
बगहा : दुर्घटना और पुलिस-प्रशासन के किसी कार्रवाई के विरोध में सड़क जाम कर हो हल्ला करने वाले अज्ञात भी अब चिह्न्ति हो रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है.
सो, अन्याय एवं शोषण का विरोध करें, लेकिन कानून के दायरे में रह कर. पिछले छह माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच अलग – अलग घटनाओं के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम किये थे. अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में कांड दर्ज किये गये. इन कांडों के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने उन लोगों के नामों का सत्यापन किया है, जो भीड़ का हिस्सा बन कर काफी उग्र थे. वैसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
जिले के विभिन्न थानों में तकरीबन 500 के आसपास लोगों के नाम चिन्हित हुए है. जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी है. हालांकि इस तरह के मामले में तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं
उन तीनों की जमानत भी हो चुकी है. एसपी शफीउल हक का कहना है कि किसी भी दुर्घटना या अन्य घटनाओं में धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम से प्रशासनिक काम प्रभावित होता है. जब आवश्यकता आरोपित को पकड़ने की होती है उस वक्त पुलिस जाम हटाने में परेशान हो जाती है. नतीजा यह होता कि आरोपित को मौका मिल जाता है. इस लिए कानून के खिलाफ कार्रवाई करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
जाम की होती वीडियोग्राफी
जब भी जिले के किसी इलाके में सड़क जाम एवं अनावश्यक उपद्रव की घटनाएं होती हैं तो हाल के दिनों में पुलिस अधिकारी उसकी वीडियोग्राफी करने लगते हैं. उसी वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान हो रही है. हालांकि पूर्व के वर्षो में ऐसी घटनाओं के वक्त पुलिस प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफर बुलाया जाता था और उसकी बजाप्ता वीडियो रिकॉर्डिग करायी जाती थी.
बोले एसपी
पुलिस एवं प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में अनावश्यक रूप से सड़क जाम कर सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. सड़क जाम कर उपद्रव एवं तोड़फोड़ करने वालों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
शफीउल हक , एसपी बगहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement