30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने में चमकेगा शहर

बेतिया : तीन माह का और इंतजार है. फिर अपना बेतिया शहर चकाचक दिखेगा. गली-मुहल्लों की सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे. घर-घर शुद्ध पेयजल भी पहुंचेगा. बरसात से पूर्व नये नाला बन जायेंगे और पुराने नालों की सफाई पूरी हो जायेगी. तो है न खुशखबरी. जजर्र सड़कों का हो रहा सर्वे, होगा मरम्मत शहर की […]

बेतिया : तीन माह का और इंतजार है. फिर अपना बेतिया शहर चकाचक दिखेगा. गली-मुहल्लों की सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे. घर-घर शुद्ध पेयजल भी पहुंचेगा. बरसात से पूर्व नये नाला बन जायेंगे और पुराने नालों की सफाई पूरी हो जायेगी. तो है न खुशखबरी.
जजर्र सड़कों का हो रहा सर्वे, होगा मरम्मत
शहर की जजर्र सड़कों को दुरूस्त कराने के लिए नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी जिम्मेवारी सभी पार्षदों को दी गयी है. सव्रे के बाद पार्षद अपने-अपने वार्ड में सड़क मरम्मत के लिए 7-7 लाख रुपये का प्रस्ताव देंगे. उस आधार मरम्मती की योजना तैयार कर विभागीय कार्य कराया जायेगा.
पार्को का शहर होगा बेतिया
जल्द ही अपना शहर पार्को के शहर के नाम से जाना जायेगा. करीब आधा दर्जन पार्क शहर में बनाने की योजना है. कुछ बन कर तैयार हो गये है और कुछ होने है. इसमें नजरबाग निर्माणधीन है. वही गुलाबबाग,सागर पोखरा, शहीद स्मारक पार्क संसाधन के इंतजार में है. इस पार्क का सिविल वर्क पूरा हो चुका है. जबकि विपिन हाई स्कूल व उतरवारी पोखरा के तट पर पार्क बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिली चुकी है.
दो पार्किग स्टांप की मिलेगी सौगात
नगर क्षेत्र में इसी साल दो पार्किग स्टांप की सौगात भी नगरवासियों को मिलेगी. नप सभापति जनक साह ने बताया कि सोवा बाबू चौक व मीना बाजार तांगा स्टैंड में पार्किग बनाने की तैयारी चल रही है. सोवा बाबू चौक पर पार्किग स्थल का काम पूरा भी हो गया है. बस इस स्थल से अतिक्रमण हटाना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें