Advertisement
खतरे में सभापति की कुरसी!
बेतिया : नप सभापति जनक साह के कुरसी पर एक बार फिर संकट के बादल छाने लगे हैं. अनुमान है कि इसी माह इस पद पर अविश्वास प्रस्ताव भी आ जायेगा. इसके लिए पार्षदों ने तैयारी शुरू कर दी है. अविश्वास के आवेदन पर करीब 17 से 18 पार्षदों ने हस्ताक्षर भी कर दिया है. […]
बेतिया : नप सभापति जनक साह के कुरसी पर एक बार फिर संकट के बादल छाने लगे हैं. अनुमान है कि इसी माह इस पद पर अविश्वास प्रस्ताव भी आ जायेगा. इसके लिए पार्षदों ने तैयारी शुरू कर दी है. अविश्वास के आवेदन पर करीब 17 से 18 पार्षदों ने हस्ताक्षर भी कर दिया है.
बागी पार्षद, बस शुभ मुहूर्त का इंतजार में लगे है. नगर के नया बाजार के समीप रहने वाले एक चर्चित ज्योतिष बाबा के इसके लिए शुभ मुहूर्त की तारीख भी तय करने में लगे है. इसकी पुष्टि नगर पार्षद हरेंद्र प्रसाद व मो. हसनैन ने की.
एक साल पहले ही अविश्वास से बचे थे सभापति
नप सभापति जनक साह एक साल पहले अविश्वास प्रस्ताव आया था. इस अविश्वास में प्रस्ताव लाने में विरोधी पार्षद सफल नहीं हुए. जिन पार्षदों के दम पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही थी. वे बहस में ही उपस्थित नहीं हुए. इससे नप के कई दिग्गज पार्षदों के प्रतिष्ठा में भी बट्टा लग गया. इससे इस बार वे दिग्गज पार्षद इस अविश्वास के खेल में अपनी भूमिका नगण्य किये हुए हैं.
आम जनता पार्षद से घृणा करने लगी है. क्योंकि चार सालों में नगर विकास नहीं हुआ है. नप की संपत्ति भी इस सभापति के काल में सुरक्षित नहीं है.
हरेंद्र प्रसाद, नगर पार्षद
बार-बार अविश्वास लाने से नप का विकास अवरुद्ध हो रहा है. पार्षद एक मत हो और सही निर्णय ले. अन्यथा एक साल बाद ही चुनाव भी होने वाला है. इसका भी ध्यान रखनी चाहिए.
कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता , नगर पार्षद
विकास की बात कर सभापति के पद जनक साह बैठे थे. पद पर आते ही विकास की बात ही भूल गये. पार्षदों की इज्जत दांव पर है. इस लिए अविश्वास लाया जा रहा है.
मो. हसनैन, नगर पार्षद
पार्षदों पर है विश्वास नहीं आयेगा अविश्वास : सभापति
नप सभापति जनक साह ने बताया कि अविश्वास की बात पूरी तरह बकवास है. अधिकांश पार्षद उनके साथ है. इससे अविश्वास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कुछ पार्षद नाराज चल रहे हैं उनको मना ली जायेगी.
बेतिया : नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहा निवासी धनुषधारी लूट के शिकार हुए हैं. बदमाशों ने इन्हें चाकू घोंप पास में रखा दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. धनुषधारी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पीड़ित धनुषधारी ने बताया कि 30 मई को उसकी पुत्री का ब्याह तय है. तीन माह पूर्व उसने पहाड़पुर के सिरनी मलाही गांव निवासी अपने मित्र को उसकी लड़की की शादी में दो लाख रुपये उधार दिये थे. जिसे मित्र ने सोमवार की शाम मेरी पुत्री की ब्याह के मौके पर लौटा दिया.
उस पैसे को लेकर वापस आ रहा था. रास्ते में खैरवा भरवलिया के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने इसकी बाइक रोक पैसे लूट लिये और विरोध करने पर चाकू घोंप जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement