Advertisement
केनरा बैंक के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा
बेतिया : बैंक में जमा राशि का भुगतान उत्तराधिकारी को नहीं करने के एक मामले में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आरके झा के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर हुआ है. परिवाद बानूछापर पंचायत के लक्ष्मीनगर निवासी गुड्डु कुमार वर्मा ने की है. सीजेएम आर के पांडेय ने इस मामले की सुनवाई करते […]
बेतिया : बैंक में जमा राशि का भुगतान उत्तराधिकारी को नहीं करने के एक मामले में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आरके झा के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर हुआ है. परिवाद बानूछापर पंचायत के लक्ष्मीनगर निवासी गुड्डु कुमार वर्मा ने की है.
सीजेएम आर के पांडेय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इसे जांच साक्ष्य के लिए सितेश कुमार न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है. गुड्डु ने अपने दायर परिवाद में बताया हैं कि नगर के सोवा बाबू चौक केनरा बैंक में उसके भाई स्व संतोष कुमार वर्मा का खाता था. इस खाता में उसके भाई ने पिता का नाम नोमिनी में दिया था.
22 फरवरी को संतोष की मृत्यु हो गयी उसके बाद पिता रामजी प्रसाद श्रीवास्तव ने खाता की राशि निकासी का दावा किया. शाखा प्रबंधक ने इस दावा के बाद भुगतान लटकाये रखें. राशि का भुगतान करने की जगह उसके पिता को गाली गलौज कर बैंक से भगा दिया.
इधर शाख प्रबंधक आरके झा ने बताया कि ये सारे आरोप मनगढ़त ओर बेबुनियाद है. नोमिनी को राशि देने से पहले कई प्रक्रिया होती है. बिना प्रक्रिया किये किसी को राशि नहीं दी जा सकती है. बैंक के नियमानुसार भी इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement