19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद-विस में उठेगा फायरिंग का मामला

बेतिया : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौरंगिया गोली कांड में पुलिस ने मानवता की सारी हदें लांघ दी. जनता के साथ अपराधी जैसा व्यवहार हुआ है. थारू – आदिवासी अमन-चैन व शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं. उन पर रायफल लूटने का आरोप लगा कर सरकार व प्रशासन अपनी गलती को छुपानी […]

बेतिया : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौरंगिया गोली कांड में पुलिस ने मानवता की सारी हदें लांघ दी. जनता के साथ अपराधी जैसा व्यवहार हुआ है. थारू – आदिवासी अमन-चैन व शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं. उन पर रायफल लूटने का आरोप लगा कर सरकार व प्रशासन अपनी गलती को छुपानी की कोशिश में लगा है. इनके साथ हुए अत्याचार को भाजपा बरदाश्त नहीं कर सकती. इस मामले में हम चुप्पी साधने वाले नहीं है. भाजपा इसे संसद से लेकर विधानसभा तक उठायेगी.

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा – मैं पीड़ितों के घर गया. वहां के हालात देखे. बेहद खौफनाक मंजर रहा होगा. अभी भी वहां के लोग डरे हैं. स्कूली छात्रों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा है. रहगीरों पर भी गोलियां बरसायी गयी. श्री मोदी ने कहा इस घटना में पुलिस शुरू से हीं निष्क्रियता बरती है.

गुमशुदगी का रिर्पोट दर्ज करने में पीड़ित के परिजनों को परेशान किया जाना पुलिस की मंशा को उजागर करता है. यदि नीयत ठीक होती तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय क्षेत्रधिकार का हवाला देकर कभी नौरंगिया तो कभी वाल्मीकिनगर जाओ कहा कर भगाया नहीं गया होता. स्थानीय सांसद डा संजय जायसवाल के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री मोदी ने कहा कि मृतकों को दस लाख मुआवजा, नौकरी व दोषी पुलिस हत्या का मुकदमा चलाया जाये.

सांसद डा जायसवाल ने आरोप लगाया कि सरकार अब बहुमत जुटा रही है. भाजपा समर्थकों पर गोली चलायी गयी है. इसको भाजपा किसी भी परिस्थिति में बरदाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने घायलों के इलाज में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया. मौके पर विधायक सतीश चंद्र दूबे, दीपेंद्र सर्राफ, सत्येंद्र शरण, आनंद सिंह, बबुआ जी दूबे, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, गोल्डी जायसवाल, नीरज तिवारी, नंदलाल प्रसाद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* मृतकों के परिजनों से मिले मोदी
रामनगरत्नपूर्व डिप्टी सीएम सह भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी नौरंगिया के अमवा मूसहर टोली में पुलिस फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी ली. मोदी की पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों से मिलने के बाद मोदी ने कहा, भाजपा पीड़ितों की आवाज को पटना से लेकर दिल्ली तक उठायेगी. पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय ने कहा कि पुलिस ने जानबूझ कर इस घटना को अंजाम दिया है. अपने बचाव को लेकर ग्रामीणों पर तोड़ फोड़ व पथराव जैसे बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

* मुख्यमंत्री को आज सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
पटना : बगहा पुलिस फायरिंग मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच टीम बुधवार की दोपहर में पटना पहुंची. जांच टीम के सदस्य कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर व अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज संयुक्त रुप से तैयार जांच रिपोर्ट को अंतिम रुप देने में जुटे रहे.

गुरुवार को संयुक्त जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक, बिहार को सौंप दी जायेगी. जांच टीम के सदस्य अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम, पुलिस फायरिंग की आवश्यकता थी या नहीं, किन-किन बिंदुओं पर जांच की जा सकती है, इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जायेगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने गोरखपुर व बेतिया के अस्पतालों में भरती घायलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. पुलिस द्वारा पुलिस फायरिंग को लेकर दर्ज किये गये एफआइआर का भी अध्ययन किया है.

* पुलिस को बुलाना संदेह के घेरे में
बगहा पुलिस फायरिंग के पूर्व कटहरवा गांव में एक लाश मिलने की अफवाह के बाद पुलिस को फोन कर बुलाया गया. पुलिस के वहां पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक की हत्या किये जाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये दो युवकों को सौंपने की मांग कर दी. जब पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को सौंपने से इंकार कर दिया, तब पुलिस दल को स्थानीय लोगों ने एक किलोमीटर तक खदेड़ दिया.

लोगों के हाथ में रोड़े, लोहे के रॉड, कुदाली थी. जब भागते-भागते एक दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, तब पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी. राज्य सरकार द्वारा बगहा पुलिस फायरिंग की जांच को पहुंचे दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम का विस्तृत उल्लेख किया है. जांच टीम ने पुलिस फायरिंग में घायल लोगों, पीड़ित परिवार के सदस्यों व पुलिसकर्मियों सहित 60 लोगों के बयान कलमबंद किये है.
हत्या की घटना का सूचक देव नारायण मास्टर जांच टीम के सामने नहीं आया
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में आर्केस्टा पार्टी के युवक की हत्या किये जाने की सूचना देने वाला कटहरवा गांव निवासी देव नारायण मास्टर जांच टीम के सामने नहीं आने का जिक्र किया है.

जांच टीम ने सूचना ग्रहण करने वाले स्थानीय स्पेशल पुलिस ऑफिसर-एसपीओ सनोज कुमार के बयान दर्ज किये है. उसने स्वीकार किया है कि देव नारायण मास्टर ने इस की जानकारी दी और पुलिस को वहां बुलाने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि एसपीओ पुलिस की ओर से नक्सल क्षेत्रों में स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति को चयनित कर मानदेय पर नियुक्त किया जाता है.

* फोन रिकार्ड व खून के नमूने पुलिस ने किये एकत्र : बगहा पुलिस ने पुलिस फायरिंग मामले में हत्या की घटना की सूचना देने वाले स्थानीय निवासी देव नारायण मास्टर के द्वारा स्पेशल पुलिस आफिसर सनोज कुमार को किये गये फोन कॉल्स के डिटेल्स एकत्र किये है. इसके साथ ही पटना से भेजी गयी फॉरेसिंक सायंस लेबोरेट्री की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खून के नमूने एकत्र किये है.

स्थानीय नागरिकों ने कटहरवा गांव में आम के पेड़ के नीचे एक युवक की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए वहां खून के धब्बे होने की जानकारी दी थी. एफएसएल की टीम द्वारा इस बात का पता लगाया जायेगा कि वह मानव रक्त है या किसी अन्य जीव-जंतुओं का है. पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की बारिकी से जांच की जा रही है.
कहां गयी युवक की लाश !

* बंद का मिला-जुला असर
बगहा : फायरिंग के विरोध में भाजपा के बुलाये गये बंद का बगहा पुलिस जिला में मिला-जुला असर दिखा. बगहा- एक और दो में ज्यादातर दुकानें खुली थीं. यहां आंशिक रूप से बंदी का असर दिखा. बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेता सड़क पर उतरे. बंदी का असर थरुहट के इलाके में देखने को मिला. यहां सभी दुकानें बंद थीं. सड़कों पर काम ही लोग दिखायी दे रहे थे. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

– बगहा गोलीकांड
* पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले
* अस्पताल जाकर घायलों का जाना हाल
* भाकपा-माले का बिहार बंद आज
* दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला चलाने की मांग
* मृतकों के एक आश्रित को नौकरी व दस लाख का मुआवजा भी मांगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें