मैनाटांड़ : मोटरसाइकिल चोरी के आरोप के संदेह के आधार पर पुरुषोत्तमपुर थाना लाया गया आरोपी थाना से चकमा देकर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भड़भड़वा गांव में आये शिकारपुर थाना के नंदपुर निवासी कृष्णमोहन ठाकुर की बाइक चोरी मंगलवार की रात कर ली गई थी.
आवेदन देकर भेड़िहारी के शेख लडन पर बाइक चोरी की बात कही गयी थी. पूछताछ की जा रही थी. उसी वक्त शेख लडन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थाना से फरार हुए शेख लडन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.