15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासबुक अद्यतन नहीं होने से जीविका समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बैरिया : पासबुक अद्यतन नहीं होने से नाराज जीविका समूह की महिलाओं ने सोमवार को सेंट्रल बैंक बैरिया के समक्ष प्रदर्शन किया. बैरिया बरगछिया, तधवानंदपुर, लौकरिया से आयी आरती कुमारी, गीता देवी, सुनैना देवी, रिंकी देवी, मोहित कुमार समेत अन्य ने जीविका के खाते में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां पासबुक […]

बैरिया : पासबुक अद्यतन नहीं होने से नाराज जीविका समूह की महिलाओं ने सोमवार को सेंट्रल बैंक बैरिया के समक्ष प्रदर्शन किया. बैरिया बरगछिया, तधवानंदपुर, लौकरिया से आयी आरती कुमारी, गीता देवी, सुनैना देवी, रिंकी देवी, मोहित कुमार समेत अन्य ने जीविका के खाते में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां पासबुक का अद्यतन कार्य करीब 1 वर्ष पहले से बंद है. लिंक रहने के बाद भी लिंक फेल होने का हवाला देकर काम नहीं किया जाता है.

जब हम लोग बैंक में पूछते हैं तो डांट फटकार कर भगा देते हैं. एनपीसीएस नहीं करने से लाभुक के खाते में पैसा हस्तांतरण नहीं होता है. इधर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक निशांत गौतम ने बताया कि जीविका द्वारा लगाया गया तमाम आरोप बेबुनियाद है. बीएसएनएल का तार कट जाने की वजह से लिंक फेल रह रहा है.

इधर, प्रखंड समन्वयक परतिश कुमार का कहना है कि बैंक की मनमानी रवैया की वजह से शौचालय का प्रोत्साहन राशि एनपीसीएस नहीं करने की वजह से ट्रांसफर नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ बीडीओ वरुण केतन ने उप विकास आयुक्त के पास पत्र लिखा था. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें