11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व CPI नेता कन्हैया कुमार का हिरासत आदेश रद्द, आज बेतिया और मोतिहारी में सभा

बेतिया : जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने’जन-गण-मन यात्रा’ के दौरान हिरासत में ले लिया है. भाकपा नेता डॉ कन्हैया कुमार पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से सत्याग्रह की शुरुआत करने पहुंचे थे. हालांकि, बाद में कन्हैया कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा हिरासत आदेश रद्द किये जाने और […]

बेतिया : जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने’जन-गण-मन यात्रा’ के दौरान हिरासत में ले लिया है. भाकपा नेता डॉ कन्हैया कुमार पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से सत्याग्रह की शुरुआत करने पहुंचे थे. हालांकि, बाद में कन्हैया कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा हिरासत आदेश रद्द किये जाने और सभा की अनुमति दिये जाने की जानकारी ट्वीट कर दी है.

जानकारी के मुताबिक,जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने ‘जन-गण-मन यात्रा’ के दौरान गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. बाद मेंप्रशासन ने हिरासतआदेश को रद्द कर दिया. इसके साथ ही सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक महीने की ‘जन-मन-गण यात्रा’ अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गयी है. आज गुरुवार को बेतिया और मोतिहारी में जन-सभाओं का आयोजन होगा. यह जानकारी कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर दी है.

बताया जाता है कि ‘जन-गण-मन यात्रा’ के लिएबेतिया में सभा करने की उन्हें प्रशासन से अनुमतिनहीं मिली. इसके बाद बेतिया के भितिहरवा में कन्हैया कुमार की पुलिस ने घेराबंदी की. एसडीओ ने कन्हैया कुमार से भाषण देने से मना कर दिया. इसके बावजूद समर्थकों द्वारा हंगामाकिये जाने पर अपने वाहन पर ही खड़े होकर कन्हैया कुमार लोगों को संबोधित करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया.

कन्हैया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आज बापू-धाम (चंपारण) में गांधीजी को नमन करके गरीब-विरोधी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत होनी थी. समाज के सभी तबकों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं. लेकिन, प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है.’ साथ ही एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ‘इस यात्रा को शुरू होने से रोके जाने पर लोगों ने भितिहरवा गांधी आश्रम (चंपारण) के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है. ‘दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है, देखेंगेजगह है कितनी जेल में तेरे देख लिया है देखेंगे’.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें