पीएम आवास में 20 से 35 हजार रिश्वत लिये जाने का लगाया आरोप
Advertisement
घूसखोरी के खिलाफ माले ने निकाला विरोध मार्च
पीएम आवास में 20 से 35 हजार रिश्वत लिये जाने का लगाया आरोप कहा, क्रम तोड़ कर दिये जा रहे आवास, सात फरवरी को दी आंदोलन की चेतावनी बैरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही घूसखोरी व अनियमितता के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने बैरिया बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला तथा प्रखंड […]
कहा, क्रम तोड़ कर दिये जा रहे आवास, सात फरवरी को दी आंदोलन की चेतावनी
बैरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही घूसखोरी व अनियमितता के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने बैरिया बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला तथा प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मार्च का नेतृत्व कर रहे इनोस के राष्ट्रीय सदस्य व माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास में प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में 20 से 25 हजार रुपये घूस लेकर आवास का लाभ दिया जा रहा है, जो घूस का रुपये नहीं दे रहा है, उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है और जो पैसा दे रहा है, उसको क्रम तोड़कर भी आवास दे दिया जा रहा है. जिनका पहले से भी पक्का मकान है या उसके पास ट्रैक्टर, चारपहिया गाड़ी है और वह संपन्न है उसको भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है.
लेकिन जो निहायत ही गरीब है, उन्हें किसी न किसी प्रकार का अंकुश लगाकर कर्मियों द्वारा दौड़ाया जा रहा है. इसके लिए कई बार बीडीओ को ग्रामीणों द्वारा आवेदन भी देखकर बताया गया है. लेकिन उनके द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास में किसी भी प्रकार का भूमि का दस्तावेज नहीं लेना है. लेकिन दस्तावेज व रसीद के नाम पर भी लोगों को दौड़ाया जा रहा है और उन्हें भरमाया जा रहा है.
ताकि लाभुक पैसा दे, आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि इसमें प्रखंड के सभी आवास सहायक व को-ऑर्डिनेटर संलिप्त हैं. उन्होंने इसके लिए जांच की मांग भी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने चेताया कि अगर 5 फरवरी तक इन सभी बिंदुओं पर प्रखंड प्रशासन द्वारा सुधार नहीं किया गया और घूसखोरी समाप्त नहीं की गयी तो 7 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय का घेराव तथा तालाबंदी की जायेगी. मौके पर राजन पटेल, चंद्रकिशोर यादव, राजेंद्र महतो, ठाकुर साह, आशा राम, जोखू चौधरी, सोहन चौधरी आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement