बेतिया : लाल बाजार वार्ड 24 निवासी अमित मोटानी ने धोखाधड़ी के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में अमित ने बताया हैं कि वे कविवर नेपाली पथ स्थित इंफोटेक संस्था में प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं.
संस्था के तहत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत बोरिंग का कार्य कराया जा रहा हैं. इसी क्रम में मेसर्स श्री साई भंडार के प्रो. उज्जैन टोला निवासी गुड्डू पांडेय की ओर से योगापट्टी प्रखंड के सेमरी गांव में कार्य करवाया गया. जिस मद में अग्रिम दस हजार रुपया मिला, जबकि 70 हजार रुपये का भुगतान के लिए चेक इंफोटेक को मिला, लेकिन खाता में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया.
चेक बाउंस होने पर इसकी सूचना उन्होंने गुड्डू पांडेय को दी. जिसपर उन्होंने फोन पर पैसा देने की बात कही, लेकिन इंफोटेक को पैसा नहीं मिला. बाद में उन्हें वकालतन नोटिस भेजी गई.