डॉग स्क्वाॅयड के साथ छापेमारी में 12 लीटर चुलाई शराब, छह बाइक, छह सिलेंडर व शराब बनाने के उपकरण किये गये बरामद
Advertisement
मिनी शराब की फैक्ट्री का खुलासा, पांच गिरफ्तार
डॉग स्क्वाॅयड के साथ छापेमारी में 12 लीटर चुलाई शराब, छह बाइक, छह सिलेंडर व शराब बनाने के उपकरण किये गये बरामद जगदीशपुर : शराब निर्माण व बिक्री पर नकेल कसने तथा शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस ने स्वान दस्ता टीम के साथ मंगलवार की अहले सुबह बन्हौरा, बजरंगी बजार, कठैया सहित […]
जगदीशपुर : शराब निर्माण व बिक्री पर नकेल कसने तथा शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस ने स्वान दस्ता टीम के साथ मंगलवार की अहले सुबह बन्हौरा, बजरंगी बजार, कठैया सहित कई गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कठैया धांगड़ टोली में मिनी शराब निर्माण फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण उपकरण, बाइक व कच्ची शराब के साथ पांच लोगों को दबोच लिया गया. जबकि सैकड़ों लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया.
छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने किया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने कठैया धांगड टोली में छापेमारी की गयी. इस क्रम में 12 लीटर देशी चुलाई शराब समेत 6 बाइक 6 सिलेंडर और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये.
साथ ही इस सिलसिले में जोखू महतो, अमर चौधरी, लडडू कुमार, कृष्णा महतो और बब्लू महतो को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान के दौरान सैकड़ों लीटर शराब बनाने की कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने इलाके में विशेष अभियान चलाकर सनसनी फैला दी है. अभियान में जगदीशपुर, मुफस्सिल सहित कई थानों की पुलिस शामिल रही. पुलिस के इस विशेष अभियान से शराब निर्माण व बिक्री करने वालों में मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement