बेतिया : नगर के पिउनीबाग लेदर फैक्ट्री के समीप कुमारबाग रमपुरवा निवासी पप्पू कुमार उर्फ विपिन कुमार सिंह को चाकू मारकर चार लोगों ने 56 हजार रुपये छीन छीन लिये.
Advertisement
चाकू मार कर 56 हजार रुपये छीने, घायल
बेतिया : नगर के पिउनीबाग लेदर फैक्ट्री के समीप कुमारबाग रमपुरवा निवासी पप्पू कुमार उर्फ विपिन कुमार सिंह को चाकू मारकर चार लोगों ने 56 हजार रुपये छीन छीन लिये. पप्पू अपने मधु कुंज स्थित डेरा से गोल्ड लोन का रुपये जमा कराने के लिए पत्नी के साथ घर से निकला था. इसी दौरान पहले […]
पप्पू अपने मधु कुंज स्थित डेरा से गोल्ड लोन का रुपये जमा कराने के लिए पत्नी के साथ घर से निकला था. इसी दौरान पहले से घात लगाये चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया. इसका विरोध करने पर चारों ने उसके हाथ पर चाकू मार दिया. बचाने आयी पत्नी की भी पिटाई की. बदसलूकी कर उसका मंगलसूत्र छीन लिये.
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि पप्पू के बयान पर उसके गांव के संदीप कुमार सिंह, संदीप की पत्नी रिंकी देवी व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस को दिये बयान में पप्पू ने बताया है कि वह पत्नी के साथ रुपये जमा कराने जा रहा था.
पिउनी बाग के समीप चारों आरोपियों से पकड़ ली और पटक दिया, जेब से रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर आरोपी संदीप अपने जेब से धारदार चाकू निकाला और चाकू मार घायल कर दिया. पत्नी की भी पिटाई की और मंगल सूत्र छीन लिया. राहगीरों को आता देख चारों छोड़कर फरार हो गये. बाद में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement