सीओ की अगुवाई में गठित टीमने जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट
नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू, अतिक्रमण हटाकर पोखर का कराया जायेगा जीर्णोद्धार
बेतिया : जल जीवन हरियाली योजना के तहत चयनित शहर के स्टेशन चौक पोखर की पैमाइश पूरी होने के बाद जारी अतिक्रमणकारियों की सूची चौकाने वाली हैं. अतिक्रमणकारियों की लिस्ट में बिहार सरकार में मंत्री रहे स्व. लल्लू मिश्र, बेतिया विधायक के भाई, संबंधित वार्ड के पार्षद पति, कई सरकारी अफसर, आम्रपाली होटल के मालिक समेत तमाम रसूखदार शामिल हैं. पैमाइश के बाद कुल कुल 110 अतिक्रमणकािरियों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें अब नोटिस भेजे जाने की तैयारी चल रही है.
अंचलाधिकारी रघुबीर प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई आरंभ की जायेगी. चिन्हित किये गये अतिक्रमणकारियों मं अजय प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, इजहार मियां, अहमद कुरैशी, संदीप कुमार गुप्ता, वकील अहमद, रमोद पटेल, विनोद कुमार, सोमनाथ सिंह, विंध्याचल पांडेय, हारुन कुरैशी, लालबाबू कुरैशी, नाजिर कुरैशी, अजीज कुरैशी, बबलू पटेल, महावीर मंदिर, विनोद कुमार, रंभा देवी, भरत पटेल, बृजमोहन पटैल, राजेश कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह, एमाम खान, रामलायक सिंह, डा. नवीन तिवारी, सुरेंद्र सिह, रामजी राव, शंभु नाथ राव, उदयनारायण राव, आनंद प्रसाद, नंदू प्रसाद, रोहित कुमार, वर्मा साह, चंद्रदीप शर्मा, ओबैदुल्लाह शाह, राजेश वर्णवाल, विरेंद्र प्रसाद, केशव राज, अमीत पटेल, रामजी पटेल, पारस पटेल, राजेश सहनी, नीरज वर्णवाल, विरेंद्र कुमार पाठक, अजेश पाठक, रमेश चंद्र पाठक, दिनेश श्रीवास्तव, दिलिप कुमार, राकेश रंजन, रामू गुप्ता, श्यामू कुमार, लालबाबू मिश्र, अरुण प्रसाद, अजीत कुमार, हरिद्वार सिंह, सुशील प्रसाद, लल्लू मिश्र, शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव, रामेश्वर मिश्रा, अमन मिश्रा, अवधेश कुमार, जयप्रकाश पंड़ित, सुरेशवर्णवाल, सुरेंद्र प्रसाद, राजु साह, मोहन साह, दीनानाथ साह, बी के सिंहा, अरुण प्रसाद, रामू गुप्ता, रंजीत कुमार राय, चंद्रमोहन तिवारी, बचन पटेल, आशा पाठक, अजेश पाठक, मनीष कुमार द्विवेदी, फनींद्र कुमार द्विवेदी, शंभुनाथ द्विवेदी, अनिल कुमार गुप्ता,सुशीला देवी, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश, अशोक कुमार राय, ओमप्रकाश प्रसाद, शिवजी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मु.प्रभा, अनील प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद एवं राजू प्रसाद के नाम शामिल है.