भ्रष्टाचार
Advertisement
एसडीएम कार्यालय के लिपिक समेत दो कर्मियों पर एफआईआर
भ्रष्टाचार शपथ पत्र बांटने के दौरान पैसे लेने का वॉयरल हुआ था वीडियो वरीय उप समाहर्ता की रिपोर्ट पर संविदा पर कार्यरत एक कर्मी का नियोजन कर दिया गया है रद्द बेतिया : एसडीएम कार्यालय में तैनात प्रभारी लिपिक समेत दो कर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें […]
शपथ पत्र बांटने के दौरान पैसे लेने का वॉयरल हुआ था वीडियो
वरीय उप समाहर्ता की रिपोर्ट पर संविदा पर कार्यरत एक कर्मी का नियोजन कर दिया गया है रद्द
बेतिया : एसडीएम कार्यालय में तैनात प्रभारी लिपिक समेत दो कर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से एक कर्मी का नियोजन भी पूर्व में रद्द किया जा चुका है. यह कार्रवाई वॉयरल एक वीडियो के आधार पर की गई है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि प्रभारी लिपिक कश्यप कुणाल व संविदा से नियोजन मुक्त कार्यालय परिचारी विमल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह प्राथमिकी एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने कराई है. उपरोक्त कर्मियों पर शपथ पत्र वितरण के दौरान पैसे लेने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, बीते अगस्त माह में एक वीडियो वॉयरल हुआ था. जिसमें एसडीएम कार्यालय में तैनात लिपिक कश्यप कुणाल व परिचारी रहे विमल कुमार पैसे लेते दिख रहे थे.
वीडियो वॉयरल होते ही हड़कंप मच गया. मामले को संज्ञान में लेकर डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने वरीय उप समाहर्ता को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने परिचारी विमल को सेवा से मुक्त कर दिया और लिपिक कुणाल कश्यप ने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.
इसके जवाब में कुणाल कश्यप ने बताया कि शपथ पत्र वितरण के कार्य में कभी-कभार ही परिचारी से शपथ पत्र पर मुहर लगाने के दौरान मदद ली जाती थी. परिचारी विमल प्रसाद ने बिना अनुमति के शपथ पत्र बांटे. परिचारी के द्वारा पैसे दिए जाने को लेकर प्रभारी लिपिक ने स्पष्टीकरण के माध्यम से क्षमा भी मांगी. वहीं विमल प्रसाद ने अपने स्पष्टीकरण का जवाब में वीडियो बनाकर जानबूझकर फंसाए जाने की बात कही.
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने मामले में आईपीसी की 420 384 वह 34 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं प्रीवेंशन आफ करप्शन एक्ट धारा 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में हेड क्वार्टर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement