17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की पीट कर हत्या का आरोप

योगापट्टी : पारिवारिक कलह में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मारा डाला. घटना थाना क्षेत्र के हथिया पंचायत की है. बताया जाता है कि गांव के वार्ड नंबर छह में रविवार की देर रात महातम बैठा की तीस वर्षीया पत्नी बबिता देवी की पारिवारिक कलह में हत्या कर दी गई. सूचना पर […]

योगापट्टी : पारिवारिक कलह में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मारा डाला. घटना थाना क्षेत्र के हथिया पंचायत की है. बताया जाता है कि गांव के वार्ड नंबर छह में रविवार की देर रात महातम बैठा की तीस वर्षीया पत्नी बबिता देवी की पारिवारिक कलह में हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दी है. ससुरालवाले घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, लौरिया थाना के गोनौली गांव की बबीता की शादी छह पूर्व हथिया गांव के महातम बैठा से हुई थी. कुछ दिनों तक गृहस्थी अच्छे तौर तरीके से चली. बाद में पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. आरोप है कि महातम आये दिन बबीता के साथ मारपीट करता था और उसकी पिटाई भी करता था. बबीता के मायके वालों का कहना है कि बबीता की मारपीट कर हत्या कर दी गई है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि महातम बैठा की भाभी ने थाने के सरकारी नंबर पर सूचना देकर घटना के बारे में जानकारी दी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके मां व भाई को सौंप दिया है. अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मृत महिला के एक ढाई साल और एक चार वर्ष के दो मासूम बच्चे हैं. दोनों मासूम बच्चों को देख ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें