21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिसंबर को आयेंगे मुख्यमंत्री

बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिसंबर को फिर जिले के दौरे पर आएंगे. आठ नवंबर को जिले में मैनाटांड़ व वाल्मीकिनगर आये सीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मिशन जल जीवन हरियाली की प्रगति का आकलन करने बेतिया आने की घोषणा स्वयं ही की थी. मुख्यमंत्री के आगमन की संभावित तिथि घोषित होने के साथ […]

बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिसंबर को फिर जिले के दौरे पर आएंगे. आठ नवंबर को जिले में मैनाटांड़ व वाल्मीकिनगर आये सीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मिशन जल जीवन हरियाली की प्रगति का आकलन करने बेतिया आने की घोषणा स्वयं ही की थी. मुख्यमंत्री के आगमन की संभावित तिथि घोषित होने के साथ ही जिले की प्रशासनिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गयी है.

डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे के ओएसडी ने इसको लेकर जिले विभिन्न विभाग पदाधिकारियों व प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं का पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है.
डीएम के ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद ने डीडीसी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, थरूहट विकास अभिकरण, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है. इनके अलावे भवन निर्माण निगम, पुल निर्माण निगम, राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ निर्माण प्रमंडल के अलावे शैक्षिक आधारभूत संरचना आदि के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिख कर उनके अधीन संचालित विकास योजनाओं/कार्यों के प्रस्तावित शिलान्यास, लोकार्पण व उद्घाटन की सूची 22 नवंबर के अपराह्न तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
इधर मुख्य मंत्री के आगमन की संभावित तिथि निर्धारित होने के साथ उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम विद्यानाथ पासवान,जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी व मिशन जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव जिला मुख्यालय के समीपवर्ती प्रखंडों का दौरा तेज कर दिया है. इस क्रम में योजनाओं में तेजी के साथ जन शिकायतों का निष्पादन भी तेजी से किया जाने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें