स्टेशन चौक पोखरा मुहल्ले की घटना, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उतार दिया गया था शव
Advertisement
फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश
स्टेशन चौक पोखरा मुहल्ले की घटना, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उतार दिया गया था शव बेतिया : शहर में लगातार दूसरे दिन विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. रविवार को जहां लालबाजार में शालिनी की जहर देकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे दिन सोमवार को स्टेशन चौक […]
बेतिया : शहर में लगातार दूसरे दिन विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. रविवार को जहां लालबाजार में शालिनी की जहर देकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे दिन सोमवार को स्टेशन चौक पोखरा मुहल्ले के अमित कुमार की पत्नी मिली कुमारी (27) की लाश कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली है. हालांकि मिली ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि फंदे से लटक कर महिला की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लाश बिस्तर पर मिली. इस संबंध में अभी परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जायेगी. मृतक के पति अमित कुमार ने बताया कि घर में वह, पत्नी व 4 वर्ष का पुत्र रहते थे.
रविवार की रात उसकी पत्नी पंखे से लटककर जान दे दी. इधर, अस्पताल में पहुंचे मृतक के पिता बथवरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी सुभाष प्रसाद ने बताया कि उसकी पुत्री की मौत कैसे हुई है अभी वह नहीं जान सके हैं. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतका के पति ने आत्महत्या की बात कही है, लेकिन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement