पैक्स चुनाव पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जायेंगे संपन्न: डीएम
Advertisement
पांच चरणों में होगा मतदान
पैक्स चुनाव पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जायेंगे संपन्न: डीएम नौ दिसंबर को पहले चरण का होगा मतदान बेतिया : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिले में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा. पैक्स चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]
नौ दिसंबर को पहले चरण का होगा मतदान
बेतिया : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिले में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा. पैक्स चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने आदेश जारी कर दिया गया है.
मतदान की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर, द्वितीय चरण का 11 दिसंबर, तृतीय चरण का मतदान 13 दिसंबर, चतुर्थ चरण का मतदान 15 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतदान 17 दिसंबर को सम्पन्न कराया जायेगा. डीएम ने बताया कि मतदान केन्द्रों की स्थापना, मतदान दलों का गठन एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा.
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय से संबंधित लेखा की ससमय जांच सुनिश्चित करवाना एवं प्राधिकार को प्रतिवेदन देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. पैक्स चुनाव के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त को प्राधिकार की ओर से नामित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement