पटना मद्य निषेध व स्पेशल ब्रांच टीम के प्रतिवेदन पर आईजी ने की कार्रवाई
बेतिया : नरकटियागंज में कार्यरत पदाधिकारियों के लिए गुरुवार का दिन शामत भरा रहा. एक तरफ जहां घूस लेते नरकटियागंज के ईओ गिरफ्तार किये गये. वहीं दूसरी तरफ मद्य निषेध के मामलों में शिथिलता बरतने को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा पर कार्रवाई हुई है. उन्हें एसएचओ पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. थानाध्यक्ष के अलावा दफादार शंभू पर भी कार्रवाई हुई है. दफादार को निलंबित कर दिया गया है.
डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि शिकारपुर एसएचओ को मद्य निषेध के मामलों में मिली शिकायत को लेकर हटाया गया है. जानकारी के अनुसार, बीते माह 12 अक्तूबर को पटना मद्य निषेध विभाग व स्पेशल ब्रांच की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर शिकारपुर थाना में छापेमारी कर शराब बरामद की थी.
इस दौरान तीन गिरफ्तार भी किये गये थे. सूत्रों की माने तो यहां से कार्रवाई के बाद लौटी टीम ने मुख्यालय में एक प्रतिवेदन सौंपी थी, जिसमें थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा व दफादार शंभू पर शराब मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया. इधर, स्पेशल टीम ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, उसमें से एक मिठू की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद ही जेल में मौत हो गई. अब थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई को इन मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है. थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के भी निर्देश दिये जाने की सूचना है.